संभल, अगस्त 11 -- मेला गणेश चौथ के 65 वें महोत्सव का आयोजन 25 अगस्त से 14 सितम्बर तक किया जाएगा। इसमें लगने वाले मेले के लिये दुकानों और स्टालों का आवंटन मेला समिति पदाधिकारियों द्वारा किया गया। मेला इंचार्ज रविन्द्र गुप्ता रूपी ने बताया कि मेले के ग्राउंड को दुकानों और स्टालों के लिये 16 ब्लॉकों में बांटा गया है। जिसके अनुरूप दूरदराज से आने वाले दुकानदारों को उनकी आवश्यकतानुसार जगह उपलब्ध कराने के लिये दुकानों और स्टॉलों का आवंटन किया गया। मेला ग्राउंड में कुल 352 दुकानें हैं तथा 35 दुकान सरकारी प्रदर्शनी की होंगी। देर शाम तक 276 दुकानों का आवंटन न्यूनतम मूल्य पर किया गया। इस बार मेले में कर्नाटक कैफे के साउथ व्यंजन, राजस्थानी कपड़ा और जूती तथा बच्चों के लिए जर्मन क्ला पंजा आदि के विशेष स्टॉल लगेंगे। मेले के खेल मैदान में विभिन्न प्रकार क...