सहारनपुर, सितम्बर 19 -- मेला गुघाल के अ‌वसर पर जनमंच सभागार में आयोजित 'अतुल्य भारत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को समर्पित रहा। वैष्णवी नृत्यालय द्वारा 75 बच्चों की सुंदर झांकी सजाकर मां भारती के हाथों दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर डॉ. अजय कुमार, विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, विभाग प्रचारक आशुतोष, संस्था सचिव अतुल नैब व पार्षद ज्योति अग्रवाल प्रणामी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत कथक नृत्य में गणपति वंदना से हुई, जिसका निर्देशन वैष्णवी नृत्यालय की संचालक व अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना रंजना नैब ने किया। इसके बाद धनंजय कौशिक ने ड्रम पर गणेश-शिव स्तुति प्रस्तुत कर माहौल को भक्ति रस से भर दिया। मुख्य आकर्षण रहा 'महाभारत महारास, जिसमें सौ...