सहारनपुर, सितम्बर 29 -- सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रतीक श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में आयोजित मेला गुघाल को लेकर तिथि बढ़ाए जाने की अटकलों पर अब विराम लग गया है। महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि मेला अवधि बढ़ाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मेला अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि मेला गुघाल का समापन समारोह आज शाम को मेला स्थल पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पारंपरिक रूप से सबसे अच्छी दुकान, सबसे अच्छा झूला, सिविल डिफेंस कर्मी, एनसीसी कैडेट और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। मेला गुघाल हर वर्ष सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक समन्वय का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करता है। यहां श्रद्धालु और पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और विविध कार्यक्रमों का आनंद ल...