सहारनपुर, सितम्बर 30 -- मेला गुघाल स्थित कैम्प कार्यालय में सोमवार देर शाम मेला गुघाल का विधिवत् समापन कर दिया गया। समापन कार्यक्रम में दुकानदारों, स्वयं सहायता समूहों, स्वयंसेवी संस्थाओं स्काउट गाइड व सिविल डिफेंस को भी पुरस्कृत किया गया। अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि मेला गुघाल संस्कृति और सौहार्द की धरोहर है। यह केवल दुकानों का बाजार भर नहीं है, बल्कि संस्कृतियों की समझ को विकसित करने का भी माध्यम है। मेला चेयरमैन नीरज शर्मा, उपसभापति मयंक गर्ग, मेला वाइस चेयरमैन केके बत्रा, पार्षद मंसूर बदर, पार्षद राजू सिंह, पार्षद सुभाष चंद आदि ने समापन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में नीलम, पूजा पालीवाल, पूनम यादव, कविता गर्ग, काजल चावरिया व सविता कश्यप को स्वयं सहायता समूह के विशेष स्टाल लगाने के लिए पुरस्कृत किया गया...