सहारनपुर, सितम्बर 12 -- परस्पर सौहार्द व सांस्कृतिक प्रतीक श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा जनमंच सभागार में 'एक शाम संविधान निर्माता के नाम का आयोजन किया गया। उद्घाटन महापौर डॉ. अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, देवेंद्र निम, पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, मेला चेयरमैन नीरज शर्मा, डॉ. सुभाष सहगल, समाजसेवी योगेश दहिया, उपसभापति मयंक गर्ग आदि ने दीप प्रज्वलित और रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चिंतक व समाजसेवी शमशेर सिंह, भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह व केडी गौतम ने कहा कि बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर केवल दलित समाज के नहीं सभी वर्गो के थे। हरियाणा से आये गायक मंजीत मेहरा व गायिका सबिता अम्बेडकर द्वारा डॉ. अंबेडकर के व्यक...