सहारनपुर, सितम्बर 17 -- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत नगर निगम सहारनपुर द्वारा जनमंच सभागार में भव्य रासलीला का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीकृष्ण का विराट रूप देख दर्शक भक्ति रस में डूब गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर डॉ. अजय कुमार की माता व पूर्व सभासद संतोष देवी तथा नगरायुक्त शिपू गिरि की माता इन्दु ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम, लक्ष्मण व सीता के मंच प्रवेश से हुई, जिस पर पूरा सभागार भजनों से गूंज उठा। इसके बाद पवनपुत्र हनुमान के विराट स्वरूप ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। जब हनुमान ने अपना सीना चीरकर श्रीराम व सीता के दर्शन कराए, तो पूरा सभागार ''सीता राम जय सीता राम के भक्ति भाव में डूब गया। ''मैया यशोदा-तेरा कन्हैया भजन पर राधा-कृष्ण बने बच्चों का नृत्य दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर...