सहारनपुर, सितम्बर 8 -- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार (जनमंच) में शानदार मैजिक शो का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री डॉ. धर्मसिंह सैनी, बनवासी कल्याण आश्रम के संपर्क प्रमुख बृजेश प्रजापति, आईआईए के चैप्टर चेयरमैन गौरव चौपड़ा, मेला चेयरमैन नीरज शर्मा, समाजसेवी पदम सिंह सैनी तथा कार्यक्रम संयोजक विनोद सैनी ने दीप प्रज्वलित कर व रिबन काटकर किया। जादूगर एस.के. शर्मा ने एक से बढ़कर एक करतब प्रस्तुत किए। कटी रस्सी को जोड़ना, रस्सी के अनोखे खेल, हाथ से बॉल व अंडा गायब कर मुंह से निकालना, पांच सौ रुपये के नोट से पानी निकालना, नोट और चैन गायब कर दर्शकों के पर्स से निकालना, छतरी व रुमाल के करतबों ने बच्चों और दर्शकों को खूब रोमांचित किया। जादू के हर खेल पर बच्चे गुदगुदाए और ठहाकों से स...