सहारनपुर, सितम्बर 11 -- मेला गुघाल की सांस्कृतिक श्रृंखला में मंगलवार रात जनमंच प्रेक्षागृह पंजाबी संस्कृति के रंग में रंग गया। पंजाबी नाइट और कवि दरबार में पंजाब से आए सूफी गायकों, कवियों और लोक कलाकारों ने अपनी जोरदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। खासकर जालंधर से आई कलाकार मंडली ने गिद्धा और भंगड़े की प्रस्तुति से जनमंच को तालियों की गूंज से भर दिया। साथ ही, मंच से पंजाब की संस्कृति, पीड़ा और उम्मीद के स्वर भी गूंजे। कार्यक्रम की शुरुआत में मौजूद सभी लोगों ने अपने स्थान पर खड़े होकर ईश्वर, अल्लाह और वाहेगुरु से पंजाब में आई बाढ़ त्रासदी से उबरने और खुशहाली लौटने की कामना की। इसके बाद पंजाबी कवियों और सूफी गायकों ने कविता पाठ व भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं, वहीं जालंधर से आई लोक कलाकारों की टीम ने गिद्धा और भंगड़े से दर्शकों का मन मोह लिय...