गंगापार, जनवरी 27 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। मेला क्षेत्र में पहुंच रहे श्रद्धालु भटककर ग्रामीण इलाके में भी पहुंच जा रहे हैं लेकिन पुलिस की तत्परता से उन्हें उनके परिजन मिल जा रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया उतरांव में भी हुआ। 26 जनवरी रविवार को पीआरवी की ओर से सूचना दी गई कि महाकुम्भ मेला में स्नान करने आए पंकज पुत्र सज्जन बाबू निवासी चतुरीपुरा थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात परिजनों से बिछड़कर थाना उतरांव के महुआकोठी के पास पहुंच गए हैं। जानकारी मिलते ही उतरांव थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने कंट्रोल रूम/खोया पाया केंद्र, सीसीटीवी एवं अन्य तकनीकी माध्यमों का प्रयोग करके उनके परिजनों को खोज निकाला। पुलिस ने पंकज को परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...