प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- पट्टी। 16 नवंबर से शुरू हुए पट्टी के दशहरा मेला को लेकर पूर्व मंत्री मोती सिंह के पत्र के बाद पावर कॉर्पोरेशन की ओर से पट्टी विद्युत उपकेंद्र को 10 दिसंबर तक 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का निर्देश आया है। श्रीरामलीला समिति के अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल ने बताया कि पूर्व मंत्री मोती सिंह के प्रयास पर 24 घंटे की अनवरत विद्युत आपूर्ति का आदेश आया है। पट्टी विद्युत उपकेंद्र को कटौती मुक्त घोषित किया गया है। अब तक पट्टी नगर में पट्टी में 21.30 घंटे की विद्युत आपूर्ति हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...