प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज मेला प्राधिकरण संगम क्षेत्र पर कई सुविधाओं को बहाल रखेगा। बाढ़ के अलावा अन्य दिनों में सुविधाओं पर सात करोड़ 11 लाख रुपये खर्च होगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण बोर्ड की 21वीं बैठक में मंगलवार को इस पर मुहर लगी। मंडलयुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में गांधी सभागार में हुई बैठक में तय हुआ कि दो करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक जन आश्रय स्थल का निर्माण, बाढ़ की अवधि को छोड़कर संगम नोज तक सुचारु आवागमन के लिए पीडब्ल्यूडी खंड-चार की ओर से 10 लाख रुपये से चकर्ड प्लेट मार्ग, जल निगम खंड दो की ओर से 221.51 लाख रुपये से पेयजल की व्यवस्था व जल निकासी कार्य, मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से 289.59 लाख रुपये से प्रकाश व्यवस्था कराने पर सैद्धांतिक सहमति बनी। संगम तक सुचारु आवागमन के लिए दो...