देवघर, जुलाई 6 -- देवघर, कार्यालय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दौरान की जा रही तैयारियों को समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता की टीम द्वारा मेला क्षेत्र में किए गए कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि मेला की शुरूआत से ठीक पहले सारी तैयारियों को पूरी तरह से सुनिश्चित कर लें। इस दौरान मेला से संबंधित सभी विभागों के कार्यशैली की बिंदुवार समीक्षा करते हुए बाबा मंदिर, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, परिहवन विभाग, भवन प्रमंडल विभाग, राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग, विद्युत आपूर्ति, वर्क डिविजन, पथ निर्माण विभाग एवं सूचना जनसम्पर्क विभाग से जुड़े विभिन्न कार्यों...