बलरामपुर, अप्रैल 4 -- तुलसीपुर, संवाददाता। शक्तिपीठ देवीपाटन मेला परिसर में लगा सरकारी हैंडपंप खराब है। हैंडपंप को दुरुस्त कराने की जहमत मेला में तैनात जिम्मेदार अधिकारी नहीं उठा रहे हैं। जिस कारण यहां आने वाले मेलार्थियों को शुद्ध पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। लोगों का कहना है कि देवीपाटन मेला के हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने लगा सरकारी हैंडपंप कई दिनों से खराब है। हैंडपंप को दुरुस्त करा दिया जाए तो मेलार्थियों व श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...