देवघर, जुलाई 16 -- देवघर, प्रतिनिधि श्रावणी मेला 2025 के मद्देनजर मेला क्षेत्र में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए नो एंट्री जोन घोषित किया गया है। लेकिन इस व्यवस्था से स्थानीय नागरिकों को भी कई बार अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि पुलिस कर्मी स्थानीय लोगों को भी मेला क्षेत्र में प्रवेश से रोक रहे हैं। मंगलवार को यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि स्थानीय निवासियों की पहचान कर उन्हें नो एंट्री के दौरान भी मेला क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति दी जाए, ताकि उन्हें अनावश्यक असुविधा का सामना न करना पड़े। डीएसपी ने निर्देश दिया कि...