रुडकी, अगस्त 29 -- साबिर पाक के सालाना उर्स के दौरान मेला क्षेत्र में वाच टावर लगवाए गए हैं। उर्स के दौरान भीड़ होने पर इन वाच टावरों पर पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। जिससे उर्स के दौरान भीड़ होने पर असामाजिक तत्व, मनचलों व संदिग्धों पर नजर रखी जा सके। इसी उद्देश्य से मेला क्षेत्र में वाच टावर लगवाए जा रहे हैं। मेला अधिकारी गोविंद कुमार ने बताया उर्स के दौरान भीड़ पर नजर रखने के लिए वाच टावर का इस्तेमाल किया जायगा। जिससे उर्स में आने वाले जायरिनो को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। इस लिए इन वाच टावर पर पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...