प्रयागराज, जनवरी 3 -- प्रयागराज। माघ मेला के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर आने वाले श्रद्धालुओं पर मौसम भारी पड़ रहा है। मेला में ठंड लगने, बुखार, खांसी, सीने में दर्द व दुर्घटना ने घायल श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र के अस्पतालों में उपचार चल रहा है। मेला क्षेत्र के सबसे बड़े त्रिवेणी अस्पताल ने सुबह से अब तक लगभग 800 मरीज ओपीडी में आ चुके हैं। इसमें 80 लोगों की जांच हुई है और 40 लोगों का भर्ती किया गया। आठ मरीज को रेफर किया गया। मेला की सुरक्षा ने लगे घुड़सवार पुलिस सुधीर कुमार मिश्र घोड़े से गिर जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें त्रिवेणी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। लल्लू एंड सेंस के कार्यालय में टेंट का कार्य कर रहे कोलकाता के भगवान दास गिर जाने के कारण घायल हो गए उन्हें त्रिवेणी अस्पताल में भर्ती किया गय...