प्रयागराज, जनवरी 15 -- प्रयागराज। मेला के द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति पर सूरज की लालिमा से पहले ही आस्था की डुबकी लगनी शुरू हो गई। श्रद्धालुओं का स्नान पर्व पर आने का क्रम लगातार जारी है। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में दिख रहा है। मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भीड़ नियंत्रण, सुगम आवागमन और सुरक्षित स्नान को लेकर सभी प्वाइंट पर पुलिस, जल पुलिस, पीएसी, आरएएफ, एटीएस, जल पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के जवान तैनात है। श्रद्धालुओं को लगातार लाउडस्पीकर से सुरक्षित स्नान और निर्धारित मार्ग से ही आवागमन की अपील की जा रही है। पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार, एसपी मेला नीरज कुमार पांडेय समेत आलाधिकारी भी लगातार भ्रमण कर निगरानी में लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...