प्रयागराज, सितम्बर 13 -- प्रयागराज। जिले की सड़कों पर अंधेरा है। स्ट्रीट लाइटें जल नहीं रही हैं। जबकि त्योहारों का सीजन चल रहा है। इसके कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है। इसके साथ ही त्योहारों के सीजन में भी परेशानी होगी। आम लोगों की समस्या पर जब पार्षदों ने महापौर को जानकारी दी तो उन्होंने इसे संज्ञान लिया। सदन में तमाम इलाकों की स्ट्रीट लाइटें खराब होने की बात पार्षदों ने बताई। जिस पर प्रस्ताव पास हुआ मेला क्षेत्र में महाकुम्भ के दौरान लगाई गईं 20 हजार स्ट्रीट लाइटों को शहर की सड़कों पर लगाया जाएगा। जिससे समय रहते ही शहर की समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...