सिद्धार्थ, नवम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर। लोटन ब्लॉक क्षेत्र के सिकरी बाजार में लगने वाले छह दिवसीय वार्षिक मेले का सांसद जगदम्बिका पाल ने शुभारम्भ किया। कहा कि यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से स्थानीय व्यापार, रोजगार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र मौर्य उर्फ टाईगर ने बताया कि यह मेला छह दिनों तक संचालित होगा। दृगनारायन सिंह, मणिकांत शुक्ला, रूद्र नारायण पाण्डेय, वजहुद्दीन, रमेश पाण्डेय, संदीप मद्धेशिया, हीरालाल मद्धेशिया, राकेश पाण्डेय, मिथलेश तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...