मुरादाबाद, नवम्बर 3 -- गुरु पूर्णिमा पर बुधवार को सुरजन नगर क्षेत्र के जयनगर वाले रामगंगा घाट पर विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सुरजन नगर में पुलिस चौकी के पास स्थित गुरुद्वारे में धार्मिक कार्यक्रम रहेगा। सुरक्षा और शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सोमवार को ठाकुरद्वारा से क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह सुरजन नगर पहुंचे। यहां से पुलिस चौकी इंचार्ज ओमकार सिंह और पुलिस टीम को लेकर रामगंगा घाट और फीका नदी वाले घाट पर पहुंचकर मेला स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी गुरुद्वारे में पहुंचे तथा यहां पर होने वाले कार्यक्रम को शांतिपूर्ण कराने के लिए चौकी इंचार्ज से जानकारी लेकर सही व्यवस्था बनाने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...