भागलपुर, जुलाई 26 -- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए एएसपी हृदयकांत ने गंभीरता दिखाई। शुक्रवार को एसएसपी ने दल-बल के साथ अजगैवीनाथ धाम का दौरा कर कांवरिया मार्ग, मंदिर, और सुरक्षा पॉइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया। मंदिर पर एक महिला पुलिसकर्मी अनुपस्थित पाई गई, जिसके लिए निलंबन का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया। एसएसपी ने नमामि गंगे घाट का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संभावित जाम स्थलों का जायजा लिया गया और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश जारी किए गए। मेले में सुरक्षा के लिए विभिन्न जिलों से पुलिस बल, महिला-पुरुष पुलिसकर्मी, अश्वारोही दस्ते, अस्थायी पुलिस थाना, ट्रैफिक थाना, और सीसीटीवी कैमरों की तैनाती की गई है। मेला क्षेत्र की नि...