लखनऊ, जनवरी 31 -- -सीएसआईआर-सीमैप किसान मेले में 4000 किसानों ने लिया हिस्सा -किसान मेले में जिरेनियम की उन्नत प्रजाति सिम संगम व तुलसी की उन्नत वैरायटी सिम सरस्वती हुए लखनऊ, संवाददाता। केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीएसआईआर-सीमैप) परिसर में आयोजित किसान मेला के दूसरे दिन दो उन्नत किस्म के पौधे जारी किए गए। सीएसआईआर-सीमैप के तैयार किए गए जिरेनियम की उन्नत प्रजाति सिम संगम व तुलसी की उन्नत वैरायटी सिम सरस्वती लांच की गई। लोगों ने सीमैप से जुड़े किसानों की ओर से लगाए प्रदर्शनी स्टॉल्स का लुत्फ लिया। मेले में करीब 20 राज्यों के 4000 किसान शामिल हुए। सतत कृषि की थीम पर आयोजित मेले में विशेषज्ञों ने किसानों को कृषि के नई तकनीकों व उपज बढ़ाने के साथ तमाम अन्य जानकारी दी। यहां दर्शकों ने स्टॉल्स को निहारते हुए रोज उपयोग होने वाले कास्मेट...