भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर। नगर विकास एवं आवास विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में श्रावणी मेला के अवसर पर कांवरियों की सुख-सुविधा, आवासन, शौचालय, शुद्ध पानी, स्वच्छता, प्रकाश की समुचित व्यवस्था एवं अन्य अन्यान्य कार्यो के लिए सुल्तानगंज नगर परिषद को विशेष स्वच्छता मद से 80 लाख रुपये सहायक अनुदान के रूप में स्वीकृति दी है। नगर परिषद, सुल्तानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी के अनुरोध पर यह राशि स्वीकृत की गई है। विभाग ने प्रमंडलीय आयुक्त और जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...