नई दिल्ली, जुलाई 25 -- ट्विंकल खन्ना ने खुद कई बार इंटरव्यूज में कहा है कि उन्हें उनकी एक्टिंग पसंद नहीं थी। वह बोलती हैं कि उन्होंने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में दी हैं जिसमें से एक मेला भी है। मेला फिल्म में ट्विंकल के साथ आमिर खान और फैसल खान लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। अब फिल्म के राइटर सुनील दर्शन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ट्विंकल को फिल्म में कास्ट करना उनकी गलती थी।ट्विंकल थीं मिसकास्टिंग विकी लालवानी को दिए इंटरव्यू में सुनील ने कहा, फिल्म की ओरिजनल स्टोरी मैंने लिखी थी। टाइटल भी मेरा था। उन्होंने फिर फिल्म बनाई और ट्विंकल को फिल्म में फाइनल किया जो कि मिसकास्टिंग थी। फिल्म में करिश्मा कपूर को होना था, लेकिन अफसोस उन्हें नहीं ले पाए। आपको ऐसी लड़की चाहिए थी जो अपने कंधे पर फिल्म चल...