बलिया, नवम्बर 20 -- बलिया, संवाददाता। ऐतिहासिक ददरी मेला अब रफ्तार पकड़ने लगा है। सुबह के दस बजे से ग्रामीण क्षेत्र से महिला, पुरुष, युवक व युवतियों की भीड़ मेला में नजर आ रही है। वहीं शाम को शहरी लोग मेला देखने के लिए जुटने लगे हैं। बच्चे झूला, चरखी पर खूब मस्ती कर रहे हैं । लोग चाट-छोला और गुड़ही जलेबी संग अन्य लगीज व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ पांच नवम्बर से शुरु हुए मेला का पहला सप्ताह कुछ खास नहीं रहा। हालांकि धीरे-धीरे मेला में रंगत आने लगी और वह अब पूरी तरह से लय में पहुंच चुका है। मेला के मीना बाजार में पलंग, सोफा, आलमीरा के साथ ही रजाई-गद्दा और बक्सा की भी खूब खरीद-बिक्री हो रही है। आदमनी बढ़ने से दुकानदारों के चेहरों पर मुस्कान साफ नजर आ रही है। महिला व युवतियों की भारी भीड़ जुटने लगी है। मेला में...