प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज। माघ मेले के लिए इस बार पूर्व निर्धारित योजना के अंतर्गत सात पांटून पुलों के अतिरिक्त फाफामऊ में दो पांटून और बनाए जा रहे हैं। दोनों पुल मेला समाप्त होने के बाद भी आवागमन के लिए खुले रहेंगे। पुल को ध्वस्त नहीं किया जाएगा बल्कि मई तक उस पर शहर से फाफामऊ की ओर से आने व जाने के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। यह निर्णय पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों ने लिया है। फाफामऊ क्षेत्र में अभी गंगा पर दोनों पर पुलों का निर्माण चल रहा है, जिसे पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड चार के अधिकारी दस जनवरी तक पूरा करने की तैयारियों में जुटे हुए है। ताकि मेले के दो प्रमुख स्नान पर्व 15 जनवरी को मकर संक्रांति व 18 जनवरी मौनी अमावस्या पर वाहनों से आने वाले श्रद्धालु आसानी से मेला क्षेत्र तक पहुंच सके। मेले का समापन 15 फरवरी को शिवरात्रि स्नान...