गोंडा, नवम्बर 7 -- नवाबगंज। अयोध्या में मेला के बहाने घर से निकली लड़की दो दिन बाद भी नहीं लौटी। पिता ने थाने में तहरीर देकर एक युवक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा कराया है। पीड़ित की तहरीर के मुताबिक उनकी बेटी पांच नवंबर को अयोध्या में मेला देखने की बात कहकर घर से निकली थी। परिजनों का आरोप है कि गांव के युवक से वह मोबाइल फोन पर अक्सर बातचीत करती थी। वही बेटी को शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शीघ्र ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...