जहानाबाद, सितम्बर 19 -- दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना परिसर में शुक्रवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अनंत कुमार एवं सीईओ नुजहत ने की।बैठक में क्षेत्र के प्रतिनिधिगण ,डीजे संचालक ,पंडाल निर्माता एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर थानाध्यक्ष ने शांति और सद्भावना के साथ दुर्गापूजा मनाने कि लोगों से अपील की । उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा में प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा ,मेला के दौरान हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। उन्होंने लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। डीजे ...