गिरडीह, दिसम्बर 6 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के करीबांक पंचायत के ओझाडीह गांव में शुक्रवार को आदिवासी समुदाय के द्वारा लगाए जानेवाले दो दिवसीय मरांग बुरु मेला के दूसरे दिन मेला समिति की और से धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। धर्म सम्मेलन में धनबाद मैथन से पहुंचे हीरालाल सोरेन एवं बेंगाबाद विष्णुडीह से पहुंचे नुनूलाल बेसरा के द्वारा संथाल समाज के जाहेर थान, मांझी थान एवं विभिन्न धार्मिक स्थानों में कैसे पूजा अर्चना को सुचारु रखा जाए, साथ ही नई पीढी को कैसे इस पूजा पद्धति को समझाया जाए, इस पर विशेष चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...