मधेपुरा, अप्रैल 18 -- मेला के अंतिम दिन बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु पचरासी में राजकीय मेला के अंतिम दिन गुरुवार को डेढ़ लाख लोगों ने किया दुग्धाभिषेक पिछले चार दिनों से चल रही मेला को लेकर इलाके के श्रद्धालुओं में उत्सवी माहौल (राजकीय मेला) चौसा, निज संवाददाता। बिहार के प्रसिद्ध पचरासी मेला के अंतिम दिन गुरुवार को करीब डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि स्थल पर दुग्धाभिषेक किया। चार दिवसीय राजकीय मेला के अंतिम दिन नेपाल, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से पहुंचे डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने बाबा विशु राउत की समाधि स्थल पर दुग्धाभिषेक किया। बाबा विशु राउत की समाधि स्थल पर दुग्धाभिषेक किये जाने के बाद से ही मंदिर परिसर में दूध की धारा बहती रही। बताया गया कि लोक देवता बाबा विशु राउत की समाधि स्थल पचरासी स्थान म...