हाथरस, अगस्त 26 -- हाथरस। जैसे-जैसे मेला की तिथि नजदीक आ रही है उसकी तैयारियां भी जोर पकड़ रही हैं। डीएम राहुल पांडेय स्थलीय निरीक्षण कर अधीनस्थों को यहां चल रहे कार्यों का जायजा लेकर काम को सही तरह और जल्द खत्म करने के निर्देश दे रहे हैं। मंदिर के मुख्य गेट, शिविर की रंगाई पुताई अब अंतिम चरण में है। सोमवार को हुई बारिश ने मेला की तैयारियों में व्यवधान डाल दिया। उन्तीस अगस्त से प्रारंभ होने वाले 114 वें श्री दाऊजी मेला में तीन दिन शेष रह गये हैं। आज से चौथे दिन यानी 29 अगस्त को मेला की आधिकारिक रूप से शुरूआत हो जाएगी। मेला को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद की सारी मशीनरी पूरे जोर से लगी है। सोमवार को भी किला और मंदिर परिसर में लोग तैयारियों में लगे रहे। दाऊजी मंदिर के मुख्य द्वार और शिविरों की रंगाई पुताई का कार्य जारी है। मेला मे...