लखीसराय, जुलाई 7 -- लखीसराय, ए.प्र.। अखिल भारतीय माड़वाड़ी महिला समिति के द्वारा शहर के पुरानी बाजार धर्मशाला के प्रांगण में दो दिवसीय सावन महोत्सव मेला का आयोजन किया गया था। जिसका समापन रविवार को किया गया। मेला में सभी समुदाय की महिलाएं व बच्चे पहुंचकर आनंद उठाया। महिला समाज के अध्यक्षा शकुंतला बंका, सचिव सारिका बंका, कोषाध्यक्ष वीणा ड्रोलिया ने कहा कि महिलाओ की टोली ने सावन मेला का खुब आनंद लिया। हरियाली तीज, सावन महोत्सव, महिलाओं के लिए खास होता है महिलाएं सावन में साज श्रृगार की सामान खरदी है। जिसमें महिला के घूमने से लेकर समाग्री खरीदने व बच्चों के मनोरंजन के साधन, नास्ता सहित अन्य प्रकार के संसाधन की व्यवस्था की गई थी।मौके पर रेणू छापरिया, सुशिला कांगडिया, राजकुमारी डालमिंया, चांदनी ड्रोलिया, रिता सांथालिया, मीरा ड्रोलिया, सुनिता ड्रो...