बलिया, नवम्बर 15 -- बलिया, संवाददाता। ददरी मेला में रोजाना बढ़ रही मेलार्थियों की भीड़ देख व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। मेला के मीना बाजार में सर्वाधिक महिलाओं की भीड़ हरेक माल की दुकानों पर ही लगी है। जबकि बच्चों के पसंदीदा झूला चरखी और मनोरंजन के अन्य साधन हैं। चाट-छाला और गुड़ही जलेबी की दुकानें भी पूरी तरह ग्राहकों से भरी रही। इसके अलावा पर्यावरण प्रेमियों की खरीदारी के लिए विभिन्न किस्म के पौधों को नर्सरी भी सजी है, जहां विभिन्न प्रजाति के हैं पौधे भी सस्ते दामों पर उपलब्ध है। मेला में टैटू बनवाने, मेंहदी लगवाने तथा युवाओं में टैटू बनवाने का जोर दिख रहा है। मेला घूमने आने वाले मेलार्थियों का स्वागत करने के लिए सड़क से मेला परिसर तक जगह-जगह खाजा की दुकानें भी सजी है। यहां नमकीन और मीठे खाजा के साथ खोवा वाले खाजा की भी खासी डिमांड...