प्रयागराज, जनवरी 27 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेला कार्यालय से लेकर संतों के शिविर तक राष्ट्रीय ध्वज शान से फहराया। सभी जगह देशभक्ति गीत और राष्ट्रगान गाया गया और लोगो को मिठाई बांटी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अस्थायी कार्यालय में डीएम महाकुम्भ विजय किरन आनंद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान ओएसडी आकांक्षा राणा, एडीएम विवेक चतुर्वेदी, दयानंद प्रसाद, एसडीएम विवेक शुक्ला आदि मौजूद रहे। प्रभु प्रेमी संघ शिविर में जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने झंडावंदन किया। श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़े की छावनी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालका नंद गिरि, महाम...