बदायूं, अक्टूबर 29 -- मिनीकुंभ मेला ककोड़ा जोरशोर से लग जरूर रहा है लेकिन जहां मेला ककोड़ा लगाया है वहां मुख्य धारा गंगा की नहीं है। यहां एक-एक कर छोटी-छोटी तीन छांड़ हैं जिसमें भी पानी बहुत ज्यादा कम है। लगता है कि तालाब की तरह पानी ठहरा हुआ हो। लोगों के शिकवा शिकायत के बाद जिला पंचायत जेसीबी से मुख्य धारा को प्रभावित करते हुए छोटी धाराओं में पानी को लाने का प्रयास कर रही है। पिछले कई दिन से किये गये प्रयास के बाद अब छोटी धारा में कुछ पानी बड़ा है। मंगलवार तक मेला ककोड़ा किनारे गंगा नदी की छोटी धारा में पानी बढ़ गया है। पिछले 20 दिन बाद इस धारा में पानी बढ़ा है इसके लिए जिला पंचायत पिछले कई दिनों से कार्य कर रहा है। जिससे की छोटी धारा में पानी बढ़ जाये तो श्रद्धालुओं को गंगा स्नान में किसी भी तरह की दिक्कत न हो। क्योंकि वर्तमान में गंगा ...