प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- प्रयागराज। त्रिवेणी मार्ग पर रामघाट की ओर बढ़ते ही गंगा के इस पार दोनों छोर पर मिट्टी ही मिट्टी। मोबाइल टायलेट तक नहीं लगे और लोग खुले में शौच कर रहे थे। कुछ उपकरण लगाए गए थे, जिससे मिट्टी को पाटने का काम किया जा रहा था। पुलिस का शिविर भी तैयार हो रहा था और प्रशासन का अस्थायी कार्यालय भी अभी बन ही नहीं सका। गंगापार अक्षयवट मार्ग पर दलदल ही दलदल दिख रहा था। जिन संस्थाओं को यहां पर जमीन दी गई उसके संचालक केवल दलदल पाटने का इंतजार कर रहे थे। पीछे कुछ समतल जगह पर टिन घेरा किया जा रहा था, लेकिन काम पूरा होता नहीं दिख रहा था। चकर्ड प्लेट मिट्टी में धंसी हुईं थी और उन्हें जोड़ा भी नहीं गया था। इसी दौरान बाइक से जाते हुए एक युवक एक से दूसरी चकर्ड प्लेट में फंसा और वाहन डगमगा गया। भला हो कि गति अधिक नहीं थी। ये स्थिति केवल...