खगडि़या, अप्रैल 9 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि श्री श्री 108 चैती दुर्गा मेला समिति, बड़ी मैरा की ओर से साइंस के जिला सेकेंड टॉपर अंकित कुमार को सोमवार की देर शाम सम्मानित किया गया। हरिवंश नारायण इंटर स्कूल,बन्देहरा में साइंस की पढ़ाई करके अंकित ने 462 अंक लाकर जिला के सेकेंड टॉपर बना। सम्मानित करते हुए विनय सिंह ने कहा कि किताब से जिसने दोस्ती की उसने इतिहास रचा और उसका उज्ज्वल भविष्य हुआ। अंकित की कड़ी मेहनत की परिणाम है की वे साइंस में जिला सकेन्ड टॉपर रहा। इससे और बच्चों की सिख लेने की जरूरत है। मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह पुर्व मुखिया जयकांत सिंह, रोहित कुमार, संतोष कुमार, विवेकानंद कुमार, सुबोध सिंह, प्रभाकर कुमार, फुलेन सदा, पुरुषोत्तम कुमार, सुबोध कुमार लाला, कृष्णनंदन कुमार, वीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्त...