बदायूं, नवम्बर 11 -- बदायूं, संवाददाता। रूहेलखंड का मिनीकुंभ वार्षिक मेला समाप्त हो गया है। सात नवंबर के बाद से मेला से श्रद्धालुओं की वापसी शुरू हुई और अब आसपास लोगों की भीड़ मेला में जा रही है। कल मेला ककोड़ा से झंडी भी वापस आ जायेगी और ककोड़ा देवी मंदिर पर झंडी रख जायेगी। मेला में स्थानीय श्रद्धालु भी कम संख्या में जा रहे हैं। वहीं पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था चुनौती बनी हुई है। इसीलिए पुलिस ने दुकानदारों को मेला ककोड़ा से खिसकाना शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में पुलिस ने दुकानदारों को वापस कर दिया है और मेला ककोड़ा में सन्नाटा पसरने लगा है। सोमवार को मेला ककोड़ा में भीड़ कम सन्नाटा ज्यादा नजर आया है। गंगा घाट पर बहुत ज्यादा सन्नाटा रहा है। स्थानीय लोग पहुंचे थे लेकिन कम संख्या में पहुंचे हैं। स्थानीय गांव से श्रद्धालुओं ने गंगा में जाकर ...