बदायूं, नवम्बर 12 -- बदायूं। मिनीकुंभ मेला ककोड़ा समाप्त हो चुका है। बुधवार 12 नवंबर को झंडी भी वापस आ जायेगी। मिनीकुंभ मेला स्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है दो-चार ही श्रद्धालु जा रहे हैं और गंगा स्नान कर लौट रहे हैं। एक-दो ठेला-खोमचा वाले ही दिख रहे हैं। यहां पहुंचे श्रद्धालु गंगा स्नान करने के साथ ही हर-हर महादेव, हर-हर गंगे का जयघोष कर रहे हैं। पूजा अर्चना के बाद लोग वापसी कर रहे हैं। क्योंकि मेला परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है केवल पुलिस ही पुलिस बची है। पुलिस को भी मेला ककोड़ा अब चुनौती बन चुका है। मंगलवार को गंगा की कटरी में लगे मिनीकुंभ मेला ककोड़ा की जमीन पर सन्नाटा पसरा रहा है। स्थानीय आसपास गांव के चंद श्रद्धालु ही अपने वाहनों से गए और गंगा स्नान करके लौट आये। यहां एक-दो चाट पकौड़ी ठेला वाला पहुंचा। जिसका आनंद लिया। आसपास के गांव से ...