बदायूं, नवम्बर 10 -- ककोड़ाधाम, संवाददाता। मिनीकुंभ मेला ककोड़ा समाप्त हो चुका है और बदायूं शहर के अलावा गैर जनपदों के श्रद्धालुओं ने पूरी तरह वापसी कर ली है। इसके बाद भी मेला स्थल गुलजार है। स्थानीय गांव की भारी भीड़ मेला ककोड़ा में टूट पड़ी है। हर-हर गंगे, हर-हर महादेव की जयघोष है और गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही मेला में मौज मस्ती कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के लिए इतना बड़ा मेला और खरीदारी कौतुहल है। इसलिए मेला में बड़ी संख्या में निजी वाहनों से भीड़ पहुंच रही है। वहीं दुकानदारों को भी अंतिम दौर में माल सेल करने का मौका मिल गया है। रविवार को भी मिनीकुंभ मेला में डेरा-तंबू जरूर नहीं दिखे लेकिन मेला गुलजार रहा है। मिनीकुंभ मेला ककोड़ा में सबसे अधिक भीड़ कार्तिक पूर्णिमां के दिन हुई थी उसके बाद सात नवंबर से मेला वापसी शुरू हुआ और...