बदायूं, अक्टूबर 14 -- बदायूं। मिनीकुंभ मेला ककोड़ा इसी महीने शुरू होने वाला है। इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। बड़ा आयोजन है इसलिए गंभीरता के साथ तैयारियां चल रही हैं। डीएम स्वंय दो-दो बार निरीक्षण कर चुके हैं क्योंकि मुख्य स्नान पर्व पर आठ से दस लाख श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। इस भीड़ को संभालने एवं व्यवस्थित करने तथा जाम से मुक्ति दिलाने के लिए डीएम के आदेश पर जिला पंचायत ने बड़ी प्लानिंग की है। कि मेला में दो-दो मिनी बाईपास बनाये जायेंगे इसके अलावा इमरजेंसी मार्ग भी बनाये जायेंगे। सोमवार को गंगा की कटरी में मेला ककोड़ा को लेकर तैयारियों का कार्य जारी रहा है। जिला पंचायत के एएमए दिनेश प्रताप सिंह व पवन गोयल इंजीनियर, अक्षय कुमार रावत जेई के नेतृत्व में मेला स्थल पर कामकाज किया गया। दिनभर में मेला मार्गों का समतलीकरण व मेल...