बदायूं, अक्टूबर 27 -- मेला ककोड़ा में तंबुओं के शहर में श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाओं को बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इसमें मेला स्थल पर गंगा घाट, सिरकीपोल लगाने से लेकर अन्य कार्यों पर रफ्तार के साथ तैयारियां चल रही हैं। जिसमें जिला पंचायत ने पेयजल और छिड़काव के माघ्यम से धूल पर काबू पाने का प्यास किया जाएगा। जिला पंचायत ने जनपद की सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों से 19 मोबाइल पानी टैंकर मांगे हैं। इन मोबाइल पानी टैंकरों को जिला पंचायत के अधिकारी गंगा की कटरी में मेला स्थल पर ले जा रहे हैं। मेला स्थल पर इन टैंकरों से पेजयल की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा और इसके साथ ही मेला स्थल पर मुख्य मार्गों के अलावा मीना बाजार, गंगा किनारे व बीआईपी मार्ग पर धूल दबाने के लिए पानी का छिड़काव किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि कुछ टैंकर तो मेला स्थल पर पहु...