बदायूं, अक्टूबर 25 -- मेला ककोड़ा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं की सेवाएं संचालित कराई जायेंगी। इसके लिए मेला में दस बड़ का अस्पताल बनाया जायेगा और स्वास्थ्य शिविर जगह-जगह लगेंगे। मेला में डिलीवरी तक का जनता को उपचार व सुविधा मिलेगी। गंगा तट पर मेला ककोड़ा में स्वास्थ्य विभाग ने दस बैड का अस्पताल तैयार किया जा रहा है। जिसमें जिले भर से मेला ककोडा की सेवा में पंद्रह डाक्टरों को लगाया गया। वहीं इन डाक्टरों में दो महिला डाक्टर हैं तथा पांच फार्मेसिस्ट तथा दो फिजयोथैरेपिस्ट एवं आठ वार्डव्याय की ड्यूटी लगाई जा रही हैं। वहीं सफाई व्यवस्था को लेकर मेला अस्पताल में छह सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। वहीं मेला अस्पताल में एक रिर्जव टीम आठ सदस्यी बनाई जा रही है। मेला अस्पताल में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फॉगिंग...