बदायूं, अक्टूबर 6 -- मिनीकुंभ मेला ककोड़ा को लेकर जोरशोर से तैयारियां हैं। लाखों संख्या में श्रद्धालु मेला ककोड़ा में आते हैं लेकिन इस मेला में हमेशा पेयजल को लेकर दिक्कत रहती थी इस बार पेयजल की दिक्कत नहीं होगी। मेला ककोड़ा में जिला पंचायत इस बार मजबूत पेयजल व्यवस्था करेगी। इसके लिए ठेका, टेंडर प्रक्रिया कर दी गई है। जिसमें पेयजल के इंतजाम किये गये हैं। इससे साफ हो गया है कि इस बार पेयजल की व्यवस्था जनता के बीच मजबूत रहेगी। जिला पंचायत की ओर से मेला ककोड़ा के आयोजन को बिन्दूबार तैयारियां की जा रही हैं। मेला ककोड़ा के आयोजन में इस्तेमाल होने वाली जरूरतों और संसाधनों के इंतजाम किये जा रहे हैं। इन दर्जनों व्यवस्थाओं के बीच मेला ककोड़ा में पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। हर वर्ष मेला ककोड़ा में 425 नल लगाये जाते थे इस बार जिला ...