बदायूं, नवम्बर 5 -- बदायूं। मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध मेला ककोड़ा में बुधवार सुबह से कार्तिक पूर्णिमा पर ब्रह्ममुहूर्त से गंगा स्नान का सिलसिला जारी है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे हैं। मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बरेली मंडल में लगने वाले मेला ककोड़ा का आगाज हो चुका है।बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत के अलावा आसपास के अन्य जनपदों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मेला कल ही पहुंच गए थे, जिन्होंने ब्रह्ममुहूर्त में गंगा स्नान किया। ब्रह्ममुहूर्त से लेकर अब तक गंगाजल का सिलसिला जारी है।श्रद्धालु गंगा स्नानकर मां गंगा की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की प्रार्थना कर रहे हैं।गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु मेला में लगी दुकानों पर खरीदारी कर रहे हैं।इसके अलावा सर्कस समेत अन्य ...