बदायूं, अक्टूबर 6 -- 500 वर्ष का इतिहास समेटे मेला ककोड़ा जनपद की आस्था का मुख्य केंद्र है। यहां लाखों श्रद्धालुओं की आस्था है, जिसके लिए जिला पंचायत दो महीने से तैयारियां कराती है। जिसके बाद कहीं मेला ककोड़ा का आयोजन संपन्न हो पाता है। इतना ही नहीं मेला ककोड़ा के आयोजन को कराने के बाद जिला पंचायत हर बार लाखों रुपये के नुकसान में जाती है। पिछले वर्ष भी जिला पंचायत मेला ककोड़ा का आयोजन कराने के बाद बड़े घाटे में गई है। विख्यात मेला है इसलिए इस बार के मेला ककोड़ा को लेकर जोरशोर से तैयारियां कराई जा रही हैं। जिला पंचायत इस बार मेला ककोड़ा 29 अक्तूबर से शुरू करने जा रही है जो 12 नवंबर तक चलेगा। चार नवंबर को मेला ककोड़ा का उद्घाटन है और पांच नवंबर को कार्तिक पूर्णिमां पर मुख्य स्नान है। जिला पंचायत ने इस बार मेला ककोड़ा के आयोजन को लेकर अनुमान...