बदायूं, नवम्बर 7 -- बदायूं, संवाददाता। मेला ककोड़ा देखने जा रहे बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा कादरचौक थाना क्षेत्र के उझानी-कादरचौक रोड स्थित कूड़ा मोड़ के पास हुआ। थाना क्षेत्र के गांव रेवा के रहने वाले सुहैल 22 वर्ष पुत्र शकील बुधवार देर शाम अपने घर से बाइक पर सवार होकर ककोड़ा गंगा घाट पर मेला देखने जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक कूड़ा गांव के पास पहुंची, वैसे ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने परिवार को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर सुहैल के चाचा अबरार न...