बदायूं, सितम्बर 22 -- 29 अक्तूबर से रूहेलखंड का मिनीकुंभ मेला ककोड़ा शुरू होने वाला है। पांच नवंबर को मुख्य कार्तिक पूर्णिमां पर स्नान किया जायेगा और 12 नवंबर तक मेला ककोड़ा का आयोजन होगा। आठ लाख के श्रद्धालुओं का आयोजन है इसीलिए जिला पंचायत ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला पंचायत ने स्टीमेंट तैयार कर लिये हैं। वहीं अनुमानित बजट भी तय कर लिया है और खर्च बजट भी तय कर लिया है। डीएम की बैठक में अगले सप्ताह मंजूरी मिल जायेगी। वहीं निरीक्षण के बाद झाड़ी कटाई, सड़क बनाने आदि का कार्य शुरू हो जायेगा। जिला पंचायत में मेला ककोड़ा को लेकर इन दिनों जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। जिला पंचायत ने मेला ककोड़ा को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की है इससे पहले अब तक प्रस्तावों को भी तैयार किया है। मेला ककोड़ा में झाड़ियां कटवाने, कच्ची सड़क डलबाने, पक्की सड़...