बदायूं, नवम्बर 3 -- ककोड़ाधाम, संवाददाता। मिनीकुंभ मेला ककोड़ा में तंबुओं का शहर बस गया है। यहां आस्था के संगम में भक्तों का सैलाब उमड़ गया है और लगातार संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। आस्था के संगम में श्रद्धा और भक्ति देखी जा रही है। भक्त और साधुसंत लगातार गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हुए कल्पवास कर रहे हैं। जिला प्रशासन के अफसरों ने डेरा डाल लिया है और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं क्योंकि कल मेला का उद्घाटन है। वहीं मेला पहुंचे श्रद्धालु मेला में फुल मस्ती कर रहे हैं और आंनंद उठा रहे हैं। रविवार को मिनीकुंभ मेला ककोड़ा गुलजार रहा है। सुबह से शाम और रात तक श्रद्धालुओं के मेला पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। कोई बैलगाड़ी तो कोई टैक्ट्रर ट्राली, कोई टैक्सी गाड़ियों के अलावा निजी वाहन से पहुंचा है। वहीं श्रद्धालु अपने-अपने डेरा तं...