पूर्णिया, अक्टूबर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दुर्गापूजा को लेकर जिले में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। खासकर महानवमी एवं विजया दशमी को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। एसपी स्वीटी सहरावत ने पूजा एवं विसर्जन जुलूस को लेकर पुलिस की ओर से जारी एसओपी का अनुपालन करवाने के लिए जिले की पुलिस को निर्देश दिया है। उन्होंने जिले में विभिन्न स्थानों पर होने वाले रावण दहन कार्यक्रम स्थल एवं पूजा पंडालों का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद से पूजा एवं मेला को लेकर पुलिस एक्टिव है। पूजा पंडालों एवं आसपास तथा रास्तों में वर्दीधारी के अलावा सादे लिबास में पुलिस कर्मी निगहबानी में लगाए गए हैं। जिला मुख्यालय में थाना के अलावा विशेष बाइक पेट्रोलिंग दल से सड़क से लेकर गलियों तक गश्ती कराई जा रही है। शह...